कैबिनेट बैठक: विधायकों की हवाई यात्रा सुविधा बढ़ाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 03:05 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस वार्ता कर प्रस्तावित बिंदुओं के बारे में जानकारी दी।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:- 
-उत्तर प्रदेश भू-ग्रधि नियमावली 2018 बनाने का प्रस्ताव पास
-राज्य संपत्ति विभाग से जुड़े आवासों और दूसरी इमारतों से अवैध कब्जे हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी
-पैरा मेडिकल और नर्सिंग फैकल्टी को भी मिलेगी मान्यता
-केजीएमयू में नए चिकित्सालय का प्रस्ताव पास, अब प्रतिकुलपति की भी हो सकेगी नियुक्ति
-विधायकों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, इंडियन एयरलाइंस के अलावा किसी भी एयरलाइंस से यात्रा में अब कूपन कर पाएंगे इस्तेमाल
-कैग रिपोर्ट 16-17 को विधानसभा में सत्र के दौरान सदन में पेश करने के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी
-हर ब्लॉक में लोक कल्याण मित्र जो लोगों को सरकार से जुड़ी योजनाओं के बारे में और डिजिटल इंडिया के जरिए लोगों के सरकारी अभिलेख बनवाने का भी काम करेंगे, उन्हें 25000 मानदेय और 5000 यात्रा भत्ता भी मिलेगा। 822 ब्लॉक में अक्टूबर से होगी तैनाती
-निजी स्कूलों के जरिए वसूले जा रहे मनमानी शुल्क पर शुल्क विनिमय विधेयक को कैबिनेट ने दी मंजूरी

बता दें कि, पिछली कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्ताव पास हुए। जिसमें मुजफ्फरनगर के खतौली और चितौड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए सिंचाई विभाग की जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट प्रबंधन एवं संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके साथ ही दुधवा पर्यटन स्थल के लिए 63.65 किमी की सड़क का चौड़ीकरण और 2 लेन करने का प्रस्ताव और सह आचार्य, आचार्य के लिए उच्च शिक्षा में सलेक्शन नियमों में बदलाव किया गया। स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों में प्राचार्य पद के लिए संशोधन प्रस्ताव पास किया गया। 

Deepika Rajput