बाढ़ प्रभावित इलाकों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 08:10 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे और पहले बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण किया। उसके बाद यहां संचारी रोग नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने ने कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखने पर बल देते हुए जनता को जागरूक करने की आवशयकता बताई।       

उन्होंने सभी अस्पतालों में मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध रखने की जरूरत को अनिवार्य रूप से बनाए रखने का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी । इस मौके पर मण्डलायुक्त गोरखपुर, जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर निदेशक स्वास्थ्य/प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कालेज के साथ कोविड/संचारी रोग नियंत्रण की समीक्षा बैठक टीम तथा प्रबंधन निदेशक राजकीय निर्माण निगम तथा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य के साथ बाल रोग अस्पताल के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे । इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के लिए गोरक्षनाथ मंदिर प्रस्थान कर गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static