‘रन फॉर सेफ्टी’ को हरी झंडी दिखाकर CM योगी ने की सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 01:17 PM (IST)

लखनऊः परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित ‘रन फॉर सेफ्टी’ कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं इस दौरान कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उन्होंने कई बार सड़क सुरक्षा की बैठक की, जब हम किसी से अपेक्षा करते हैं कि वो हेलमेट पहनकर चलें तो लोग पुलिस के साथ उलझते हैं और झगड़ा करते हैं। अगर सीट बेल्ट के लिए अधिकारी कह दें तो व्यक्ति उलझता है कहता है गाड़ी मेरी है, मैं बेल्ट बांधू या नहीं।

वहीं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गाजियाबाद में लोग हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं लगाते, लेकिन जब दिल्ली की सीमा में प्रवेश करते हैं तो नियमों का पालन किया जाता है। ऐसे में सवाल यही है कि आखिर हम अपनी सुरक्षा के खिलवाड़ खुद क्यों करते हैं। बता दें कि, इस कार्यक्रम में 800 स्कूली बच्चों ने सहभागिता दर्ज करवाई। मुख्यमंत्री आवास से शुरू हुई रैली 1090 चौराहे तक निकाली गई। 

Deepika Rajput