CM योगी ने दीनदयाल जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 02:38 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अचानक दीनदयाल जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई। रात्रि में शेल्टर होम सड़क, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर सहित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का दौरा करने के बाद सीएम योगी ने सर्किट हाउस में विश्राम किया। जिसके बाद सुबह होते ही सर्किट हाउस में शहर के लोगों से मुलाकात करके उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस से नजदीक ही दीनदयाल जिला अस्पताल जाकर रुका।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के अचानक जिला अस्पताल पहुंचने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सीएम योगी ने अलग-अलग वार्डो में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल लिया और किसी तरह की दिक्कत या कमी के बारे में पूछते नजर आए।

जिला अस्पताल में निरीक्षण के बाद सीएम योगी उसी परिसर में बन रहे निर्माणाधीन महिला अस्पताल में भी निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द तय समय के अंदर काम करने का निर्देश भी दिया। यहां से सीएम योगी का काफिला सीधे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचा। जहां से वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

Ajay kumar