बुद्ध पूर्णिमा पर CM योगी ने दी बधाई, कहा-महात्मा बुद्ध का अहिंसा और मैत्री का संदेश मानवता के लिए अमूल्य निधि

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 12:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा की देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है। उनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देजनर सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान घर पर रह कर करें। लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करेें, जिससे भारत के कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान को गति मिले।

PunjabKesariयोगी ने गुरूवार को ट्वीटकर कहा कि “पावन तिथि 'बुद्ध पूर्णिमा' की समस्त देशवासियों को बधाई-शुभकामनाएं। महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता हेतु अमूल्य निधि है और उनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। भगवान बुद्ध हम सब का कल्याण करें।”उन्होंने कहा 'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर सभी धर्मप्राण जनता से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हम घर पर रह कर करें और लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करेें, जिससे भारत के कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान को गति मिले। नमो बुद्धाय!”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static