हाथरस गैंगरेप: CM योगी ने SIT का किया गठन, मामले की सूक्ष्मता से जांच करेगी टीम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 10:45 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप व मौत से शोक विह्वल परिजनों के सामने उत्तर प्रदेश पुलिस का भी अमानवीय और शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां उन्हें बिना इत्तला किए मंगलवार देर रात शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केस में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

बता दें कि इस टीम की अध्यक्षता गृह सचिव भगवान स्वरूप करेंगे। उनके साथ ही तीन सदस्यीय एसआईटी टीम मामले की जांच सूक्ष्मता से करेगी। टीम में दलित और महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही चंद्र प्रकाश और सेनानायक पीएसी आगरा पूनम एसआईटी के सदस्य होंगे। सीएम ने पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने के निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर को दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही उस पर जानलेवा दर्दनाक हमला किया गया। 15 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ने वाली हिम्मती लड़की ने घटना के 9 दिन बाद होश में आई तो इशारों से अपना दर्द बयान किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static