CM योगी ने बुलाई कोरोना की दूसरी लहर में आज पहली कैबिनेट बैठक, अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 09:56 AM (IST)

लखनऊः देश के दशा और दिशा निर्धारित करने या राजनीति में अहम योगदान देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। तमाम आंतरिक कलहों के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही इलेक्शन लड़ेगी। ऐसे में सीएम मिशन 2022 में जुट गए हैं। उन्होंने सोमवार को कोरोना की दूसरी लहर में पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है। इसमें कुछ अहम फैसलों पर मुहर लगेगी। साथ ही कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी होगी।

बता दें कि कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसमें सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। लिहाजा लखनऊ से बाहर सभी मंत्रियों को तुरंत पहुंचने को कहा गया है। इसमें पंचायत चुनाव के जीतने से लेकर कोरोना काल में मंत्रियों के किए गए कामों को लेकर भी बात होगी। मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले व अपने विधानसभा क्षेत्र वाले जिलों का दौरा करने व क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का भी निर्देश मिल सकता हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi