CM योगी ने स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित की कोविड रोधी टीके की 200 करोड़ खुराक की उपलब्धि

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 08:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 200 करोड़ खुराक लगाये जाने की उपलब्धि को देश के प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित करते हुए लोगों से यह टीका लगवाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 200 करोड़ से अधिक खुराक का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों एवं अनुशासित नागरिकों के सहयोग को समर्पित यह उपलब्धि कोरोना की पराजय का उद्घोष करती है। उन्होंने इसी ट्वीट में लोगों से अपील करते हुए कहा ''आप भी अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'...''

गौरतलब है कि भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपने टीकाकरण अभियान में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रविवार को टीके की 200 करोड़ डोज का आंकड़ा छू लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static