गोरखपुर: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सीएम योगी ने की गौसेवा, प्यार दुलार कर खिलाया गुड़

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 02:42 PM (IST)

गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ सूबे का मुखिया होने के साथ-साथ गौसेवा करने में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। वह लखनऊ हो या गोरखपुर में हो उनका गौ-प्रेम दिखता रहता  है। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर गोशाला में आधे घंटे से ज्यादा वक्त गुजारा।  हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने गायों को प्यार दुलार करने के बाद गुड़ और रोटी खिलाई।

शुक्रवार की सुबह दिनचर्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गोरखनाथ जी के दर्शन कर पूजन किया। उसके बाद अखंड ज्योति के दर्शन कर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर पहुंचे। उन्होंने वहां माथा टेका, उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। गोशाला में काम काज देखने वाले सेवादारों को जरूरी हिदायत दी। सीएम योगी सुबह करीब नौ बजे हेलीकॉप्टर से बलिया के लिए प्रस्थान कर गए। सुबह 11.15 बजे बलिया से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static