CM योगी एक संत और संत की कोई जाति नहीं होती: दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 03:08 PM (IST)

आगरा: तूफान पीड़ित के घावों पर मरहम लगाने ताजनगरी आगरा आए उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि सबसे ज्यादा आंधी आगरा और इसके आसपास के जिले में आई है और जनहानि व फसलों के साथ-साथ जानवरों को भी नुक्सान हुआ है। मुख्यमंत्री योगी जी ने प्राकृतिक आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया था। आंधी के बाद योगी जी ने हवाई सर्वेक्षण किया और आंधी के प्रभावितों राहत पहुंचाई।

इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि हर एक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा जारी किया गया है। कुल मिलाकर 2.87 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय में लोगों को मुआवजे व अन्य प्रकार की राहत के लिए भटकना पड़ता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशीलता का परिचय दिया और प्रभारी मंत्रियों को जिले में भेजा। घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सरकार ने की। सरकार ने तत्काल सहायता प्रदान की।

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि जो बोया और काटा जैसी राजनीति सपा करती है। योगी जी एक संत है और संत की कोई जाति नहीं होती है। भाजपा धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती है बल्कि सपा इस तरह की राजनीति करती है।

Anil Kapoor