रामनवमी पर CM योगी की शक्ति आराधना, गोरखपुर में किया कन्या पूजन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 11:19 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रामनवमी के अवसर पर गोरखपुर में कन्या पूजन किया। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर पहले गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए। इसके बाद पूजा आरती कर महानवमी के दिन नौ कन्याओं के पांव पखार कर विधि विधान से पूजन अर्चन की। देखें तस्वीरें......


सीएम योगी ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोएं। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। फिर चुनरी ओढ़ाकर दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। 


सीएम ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार और दक्षिणा दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पलेटफोर्म एक्स पर लिखा कि "भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस 'श्री राम नवमी' की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय-जय श्री राम!"

भगवान श्रीराम का चरित्र जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता: CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है। उनका जीवन चरित्र आदर्श जीवन के साथ ही आचरण की शुद्धता के लिए प्रेरित करता है। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में भगवान श्रीराम का जीवन हम सभी को त्याग, मर्यादाओं के पालन और कर्तव्य परायणता की सीख देता है। उनके महान चरित्र की उच्च वृत्तियां जन मानस को शान्ति और आनन्द प्रदान करती हैं। उनके चरित्र में पग-पग पर मर्यादा, त्याग, प्रेम और लोक व्यवहार के दर्शन होते हैं।

ये भी पढ़ें.....
'अतुलनीय आनंद में है अयोध्या नगरी' प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अयोध्या नगरी अतुलनीय आनंद में है, क्योंकि वहां राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी एक मील का पत्थर है जो सदियों की भक्ति को आशा और प्रगति के एक नए युग से जोड़ती है। यह वह दिन है जिसका करोड़ों भारतीयों को इंतजार था।'' 

 

Content Editor

Harman Kaur