UP Board के नतीजें आने से पहले सीएम योगी ने बच्चों का बढ़ाया हौसला, दिया ये आर्शीवाद

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 11:26 AM (IST)

लखनऊः यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजों की घोषणा में कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता होगी। जैसे जैसे समय नजदीक आता जाएगा उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच जाएगी। नतीजें आने के बाद ही छात्र चैन की सांस ले पाएंगे। इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई की है। 

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।

बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास क नतीजे आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं। बताया जा रहा है छात्र निर्धारित समय के डेढ घंटे बाद रिजल्ट देख पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static