बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर CM योगी ने PM का जताया आभार, कहा- रोजगार के अवसर होंगे सृजित

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 04:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड के उद्घाटन के पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का राष्ट्र को समर्पण किया है। यह कुशल नेतृत्व के वजह से ही हो सका है। आज उत्तर प्रदेश सुगम एवं विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है।


उन्होंने कहा कि उ.प्र. के 07 जनपदों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे आवागमन में सुधार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा। योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे' एवं 'इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' के निर्माण से प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे उ.प्र. के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे क्षेत्र को नई पहचान दिलाकर यहां औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने का नया माध्यम बनेगा।  उन्होंने कहा कि 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे' को हरा-भरा बनाने हेतु इसके दोनों किनारों पर 07 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा।  
 

 

Content Writer

Ramkesh