सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, कहा- कला जगत की अपूरणीय क्षति

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 10:59 AM (IST)

लखनऊ: भारत की स्वर कोकिला और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर आज दुनियां को अलविदा कह गईं हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

 

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में थीं। लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और चिकित्सकों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj