CM योगी ने दी PET परीक्षा के लिए मंजूरी, Exam में शामिल होंगे 20 लाख से अधिक कैंडिडेट

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 09:37 AM (IST)

लखनऊ: कोरोना संकट से उबर रहे आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जिंदगी व नॉर्मल लाइफ धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अगस्त, 2021 को प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है। शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार इस परीक्षा में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

बता दें कि यह परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीईटी के सम्बन्ध में सभी जिलों में साफ सुथरे रिकार्ड वाले परीक्षा केन्द्रों का चयन किये जाने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि दागी एवं खराब छवि वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट कतई आयोजित न किया जाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static