CM योगी ने दी बैशाखी और महावीर जयंती की शुभकामनाएं, कहा- जीवन में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 12:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिखों के पर्व बैशाखी और जैन धर्म के तीर्थंकर महावीर जैन की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। योगी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘नव चेतना, नवोत्थान और नई फसल के हर्ष के प्रतीक बैसाखी पर्व की समस्त प्रदेशवासियों व सिख बंधुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई। ऊर्जा, उत्साह व सामूहिकता का परिचायक यह पर्व सभी के जीवन में उल्लास व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे।''

 

https://m.up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/cm-yogi-gave-best-wishes-on-baisakhi-and-mahavir-jayanti-said-1582264

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां स्थित ऐतिहासिक याहियागंज गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका और बैशाखी के आयोजन में शिरकत भी की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। योगी ने अपने संबोधन में आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि बैशाखी, महावीर जयंती और डा अंबेडकर जयंती का पावन पर्व एक ही दिन आयोजित होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ये तीनों पर्व त्याग और तप से उत्सर्जित नवीन ऊर्जा से जीवन का संचार करने की प्रेरणा देते हैं।

योगी ने महावीर जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा, ‘‘जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी के जयंती पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान महावीर जी का जीवन सम्पूर्ण मानव समाज को सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह के सुपथ पर चलने एवं प्राणि मात्र की सेवा हेतु प्रेरित करता है।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static