कुंभ मेले से पहले CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 09:34 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, उन्होंने शनिवार को 500 से ज्यादा शटल बसों, 500 नई ई-रिक्शा और कई स्वच्छता गाड़ियों को हरी झंडी दी है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने खुद शटल बस पर बैठकर बस का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कुंभ मेला एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 60 से ज्यादा नाविकों को लाईफ सेविंग जैकेट का वितरण किया। नाविकों को ये लाईफ सेविंग जैकेट खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से दी और उसके बाद सभी नाविकों के साथ फोटो सेशन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सिद्धार्थनाथ सिंह, सुरेश खन्ना, नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी और शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता मौजूद रहीं।

नाविक मुख्यमंत्री के हाथों से जैकेट पाकर बेहद खुश दिखाई दिए। नाविकों ने कहा कि नाव पर बैठने वाले हर पैसेंजर को ये जैकेट दिया जाएगा। अगर कोई भी घटना होती है तो उसमें ये जैकेट कारगर साबित होगी।

Deepika Rajput