CM योगी ने दिए मंत्रियों को निर्देश, कहा- निकाय चुनाव में अपने रिश्तेदारों और परिवारजन को टिकट के लिए न बनाएं दबाव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 11:37 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को अपने आवास पर मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बातचीत की और रणनीति तैयार की। साथ ही सीएम ने अपने मंत्रियों से बातचीत कर उनकी राय जानी और उन्हें कुछ जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को साफ तौर पर यह निर्देश दिया है कि वह निकाय चुनाव में अपने रिश्तेदारों और परिवारजन के लिए टिकट के लिए दबाव न बनाएं।
यह भी पढ़ेंः UP Civic Election: पहले चरण के लिए आज से इन जिलों में 17 अप्रैल तक होगा नामांकन
बता दें कि, मंत्रियों के साथ हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि योग्य और जिताऊ उम्मीदवार चुने जाएं और इसका चयन सहमति से किया जाएं। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि मंत्री यह भी देखें कि उस निकाय में कहीं कोई उम्मीदवार बागी ना हो जाए। बैठक में मंत्रियों को यह भी कहा गया है कि उन्हें न केवल प्रभार वाले बल्कि उनके गृह जनपद में भी उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेदारी है और जरूरत पड़ने पर उन्हें अन्य जिलों में भी प्रवास करना पड़ेगा। इस बैठक में सीएम योगी के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आज यानी मंगलवार को नगर निगम और नगर पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। प्रदेश में कुल 75 जिले हैं। राज्य चुनाव के मुताबिक, चुनाव दो चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे। पहले चरण में 37 जिलों में और दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराए जाएंगे। प्रथम चरण का चुनाव 4 मई से शुरू होगा। जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 मई होगा। मतगणना 13 मई होगी। इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। सीएम योगी भी अपने मंत्रियों के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटे है।