CM योगी ने सप्लाई व कम्युनिटी किचन से जुड़े लोगों की जांच का दिया निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 08:26 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संक्रमण का चेन रिएक्शन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कम्युनिटी किचन चलाने वालों की मेडिकल जांच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सप्लाई चेन में लगे लोगों की कोरोना जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को CM की समीक्षा बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि CM ने टेस्टिंग लैब बढ़ाए जाने पर बल दिया है। इसके लिए कोविड केयर फंड से धन भी स्वीकृत किया गया है।

अवस्थी ने बताया कि CM योगी ने महामारी से अप्रभावित जिलों में उद्योगों के संचालन का निर्देश दिया है। UP में इस वक्त 6,980 इकाइयां क्रियाशील हैं और इनमे सवा लाख श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इसके साथ 1227 ईंट-भट्ठे प्रदेश में चालू हैं और यहां करीब 15 लाख श्रमिक काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 119 चीनी मिलों में साठ हजार श्रमिक कार्य कर रहे हैं। गन्ने की कटाई पूरी हो गई। 77 फीसद गेहूं की भी कटाई हो चुकी है। इस दौरान लेबर की कमी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 30 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसकी 62 फीसद गेहूं किसानों तक पहुंचकर खरीदा गया है। 

 

Author

Moulshree Tripathi