CM योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- किसी भी श्रमिक को आवागमन में न हो कोई दिक्कत

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 04:57 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट हैं।वहीं घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के बाद श्रमिकों की वापसी को लेकर CM  योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। CM ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय, अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जो जहां हैं, वहीं से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।

CM ने कहा कि सभी कामगारों व श्रमिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि पैदल अथवा दुपहिया वाहन से कोई भी श्रमिक कामगार ना चले। इसका विशेष ध्यान रखें। कोई पैदल दिखे तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाकर उनके चेकअप, भोजन की व्यवस्था करें। जो स्वस्थ हैं उन्हें पर्याप्त खाद्यान्न देकर जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल आदि हो, उनके घर तक होम क्वरंटाइन के लिए भेजें।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static