CM योगी ने अमृत स्मार्ट सिटी एवं नमामि गंगा परियोजना पर की अहम बैठक, दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 01:25 PM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शास्त्री भवन में अमृत स्मार्ट सिटी एवं नमामि गंगा परियोजना पर अहम बैठक की। जिसमें नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ नगर विकास प्रमुख सचिव व नगर विकास के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक के दौरान अमृत स्मार्ट सिटी और वन नमामि गंगे परियोजना में अभी तक के किए हुए सभी कामों की सीएम योगी ने समीक्षा की। समीक्षा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने साफ किया कि दोनों ही परियोजनाओं का काम युद्ध स्तर पर चलाया जाए। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने बताया कि सीएम योगी ने कई मुद्दों पर बात की है, जिसमें ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए भी बात हुई है। 

खन्ना ने बताया कि बैठक में स्मार्ट सिटी व नमामि गंगे अमृत योजना पर पूरी समीक्षा हुई है। उन्होंने दोनों परियोजनाओं के लिए निर्देश दिए हैं कि जिनका हम पूरा पालन करेंगे औऱ यह परियोजनाएं जल्द ही पूरी की जाएगी। ताकि सभी को पीने का पानी इत्यादि सभी सुविधाएं प्राप्त हो। 

Ruby