CM योगी ने प्रदेश वासियों को दिया दीपावली का गिफ्ट, 5 साल तक नहीं बढ़ेगी बिजली दरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 05:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दीपावली पर बड़ी सौगत दी है। उन्होंने कहा कि  2020-21 मेें बिजली दारों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। जिससे प्रदेश के बिजली उपभोगताओं को इसका सीधे लाभ मिलेगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस राशि का लाभ अगर उपभोक्ताओं को दिया जाएगा तो अगले पांच साल तक बिजली दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि कई जिलों के उत्पादों से सजा ODOP का गिफ्ट हैंपर इस दीपावली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से देश के कुछ खास लोगों को भेजा जाएगा । वहीं अब लखनऊ में तारों का मकडज़ाल नहीं दिखेगा। यहां के 31 रास्तों को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static