PM के दौरे से पहले विकास कार्यों का निरीक्षण करने आज काशी जाएंगे योगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 11:14 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। इस दौरान वह विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट देखेंगे। साथ ही कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

जानकारी के सीएम योगी गोरखपुर से अपराह्न में हेलीकॉप्टर से चलकर वाराणसी पुलिस लाइन आएंगे। यहां सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। रात करीब 9 बजे वह विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकलेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह 10 बजे वाराणसी पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि, अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में संभावित दौरा होना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
 

Deepika Rajput