कोरोना संकट को लेकर लखनऊ समेत UP के इन जिलों के लिए CM योगी ने दिया ये आदेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 04:45 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्य व उनकी टीम कोविड को लेकर लापरवाही न करने व नियंत्रण के लिए अलर्ट मोड पर काम कर रही है। इसी क्रम में सीएम  ने  लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर में कोविड बेड की संख्या को बढ़ाने की कार्यवाही को निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन , रेमडेसिविर सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की सुचारु आपूर्ति के प्रयास प्रभावी ढंग से जारी रखे जाएं।

सीएम ने कहा कि सम्बन्धित जिलों के अधिकारी अपने प्रभारी मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए कोरोना नियंत्रण के लिए हर स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को और बेहतर करें। प्रत्येक कोविड अस्पताल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इन जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने के काम की समीक्षा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री द्वारा की जाए। मुख्यमंत्री  ने कोरोना कर्फ्यु तथा वीकेण्ड लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi