CM योगी ने टीम 9 अफसरों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 02:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन कराया जाए। जिससे कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके। योगी ने कहा कि कई प्रदेशों में अस्पतालों में आग लगने दुखद खबर सामने आई है। लेकिन प्रदेश में चाक-चौबंद व्यवस्था का ही परिणाम है कि ऐसी दुर्घटना नहीं हुई। उसके बावजूद प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था की भौतिक समीक्षा की जाए। जहां कमी/गड़बड़ी हो, वहां तत्काल व्यवस्था ठीक की जाए। यह काम अभियान के रूप में तत्काल किया जाना चाहिए।

सीएम ने कहा सरकार तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। जिससे  ग्रामीण क्षेत्र में अगर आग लगती है तो 15 से 20 मिनट में ही पहुंच कर घटना को रोका जा सके। बैठक के दौरान योगी के अलावा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ​​​​​​, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static