CM योगी खुद करेंगे GST के तहत राजस्व संग्रह की समीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 08:16 PM (IST)

लखनऊ: प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सभी आर्थिक गतिविधियों को तेजी से संचालित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जी.एस.टी. की समीक्षा की जाए। साथ ही सी.एम. योगी ने कहा कि जी.एस.टी. के तहत राजस्व संग्रह की समीक्षा वह खुद करेंगे। साथ ही योगी ने स्मार्ट सिटी मिशन तथा अमृत योजना के कार्यों को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे इन योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। डेयरी सेक्टर में अपार सम्भावनाओं को देखते हुए इस सैक्टर के विस्तार के लिए अधिक से अधिक दुग्ध समितियों के गठन करने व इनके स्वावलम्बी बनाए जाने को भी कहा है।

साथ ही उद्योग बन्धु की बैठक आहूत कर उद्यमियों की समस्याओं का समय से निराकरण कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। योगी ने कहा है कि वह स्वयं उद्योग बन्धु की वर्चुअल बैठक में सम्मिलित होकर उद्यमियों से संवाद करेंगे। उद्योग बन्धु से 3 तरह के उद्यमियों का जुड़ाव रहता है। एक वे जो अपना उद्योग संचालित कर रहे हैं, दूसरे वे जिनके उद्यम स्थापित हो रहे हैं तथा तीसरे वे उद्यमी जो प्रदेश में उद्योग लगाने के इच्छुक अथवा प्रयत्नशील हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे इन तीनों श्रेणी के उद्यमियों से संवाद स्थापित करेंगे। 

Ajay kumar