CM योगी ने लगाया दरबार, जनता जनार्दन की समस्याओं का किया निराकरण

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 01:54 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे जनता दरबार में 400 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। सीएम की मंदिर में दिनचर्या पूरी तरह से परंपरागत रही।

सीएम सुबह 6 बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की और उसके बाद ब्रह्मलीन गुरु अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। फिर सीएम गौशाला पहुंचे और गायों को अपने हाथ से गुड़ चना खिलाया। इसके बाद वह करीब फरियादियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनने के लिए अपने कक्ष में विराजमान हो गए। एक-एक कर फरियादी आते रहे।

सीएम उनकी समस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर समाधान का आश्वासन देते रहे। यह सिलसिला करीब सुबह 9 बजे तक चला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ एडीजी दावा शेरपा, मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Deepika Rajput