कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन में CM योगी, लखनऊ में 5 अधिकारियों के किए तबादले

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 01:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है, दरअसल, आज शासन ने राजधानी लखनऊ में  5 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में राजधानी लखनऊ के ग्रामीण बख्शी का तालाब सर्किल की CO रहीं श्रीमती नवीना शुक्ला को एसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा बनाया गया है। वहीं CO मलिहाबाद रहे योगेंद्र सिंह को एसीपी साइबर सेल लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। एसीपी काकोरी रहे अनिंद्य विक्रम सिंह को एसीपी मलिहाबाद बनाया गया। एसीपी आलमबाग सिविल लाइन में तैनात रहे अमित कुमावत को एसीपी बीकेटी/लाइन बनाया गया है। लखनऊ में शहर से लेकर ग्राम तक अब कमिश्नरेट व्यवस्था आलमबाग और निगोहा सर्किल को समाप्त कर दिया गया है।



बता दें कि बीते दो दिन पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दस अधिकारियों का तबादला किया गया। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को केन्द्र में प्रतिनियुक्ति के लिये कार्यमुक्त कर दिया गया है, वहीं प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक रेलवे सिद्धार्थ शंकर मीना का तबादला उन्नाव में पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है। उन्नाव के मौजूदा एसपी दिनेश त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में प्रतीक्षारत किया गया है।   एसपी हेमराज मीना को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट बृजेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला पुलिस अधीक्षक कौशांबी के तौर पर किया गया है। 

Content Writer

Ramkesh