मैनपुरी में योगी ने किया जनता से सीधा संवाद, समस्याओं को जल्द सुलझाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 01:58 PM (IST)

मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां सीएम योगी ने जनता से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।

जनता से एक-एक करके पूछा सवाल 
सीएम ने ग्राम चौपाल में बिजली कनेक्शन, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास मिलने के बारे में जनता से सवाल पूछा। एक-एक करके सभी ने अपनी बात रखी। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि उन्हें इसका लाभ मिल गया है तो कई ने कहा कि उन्हें नहीं मिला है। सीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। 

गिनाई सरकारी की उपलब्धियां 
सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि 3 लाख परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया। विद्युतीकरण योजना के तहत 532 गांवों में विद्युतीकरण कार्य किया गया है। एक वर्ष के अंदर 40 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन बांटे गए। 2017 में एक भी परिवार को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास नहीं मिला था, लेकिन अब 252 परिवारों को आवास मुहैया कराया गया है। 

Deepika Rajput