CM योगी ने बहराइच में 333 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 03:16 PM (IST)

 

बहराइच: बहराइच में आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे तहत आज बहराइच पहुंचे। जहां पर उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया और लगभग 333 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने इस अवसर पर पयागपुर के राजा स्वर्गीय कौशलेंद्र विक्रम सिंह की भी प्रतिमा का अनावरण किया व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। इस अवसर पर सीएम ने बहराइच की गौरव गाथा का बखान करते हुए इतिहास में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की गौरव गाथा को शत शत नमन करते हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के लिए बहराइच वासियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हमारे भारतीय इतिहास के ऐसे जांबाज और वीर योद्धा रहे जिन्होंने देश के दुश्मन आक्रांताओं के खिलाफ ऐसे शौर्य पराक्रम और वीरता से लड़ाई लड़ी कि जिसको सुनकर आज भी हमें अपने गौरवशाली पूर्वजों की वीरता का एहसास हो जाता है। इस अवसर पर उन्होंने भारत के ऊपर आक्रमण करने वाले आतताई आक्रमणकारियों के खिलाफ महाराजा सुहेलदेव के शौर्य और वीरता के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बहराइच सांस्कृतिक विरासतों की धरती है जहां पर वीरों की गौरव गाथाएं अमर है और भारत सरकार व उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार अपने इन गौरवशाली अतीत के वीर योद्धाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर उन्होंने तराई क्षेत्र के आकांक्षात्मक जनपदों में शुमार बहराइच जनपद में संचालित योजनाओं का भी बखान किया और कहा कि जल्द ही हम नेपाल की सीमा से लगे हुए इन सभी पिछड़े जनपदों को विकसित जनपदों की श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक ओर जहां यूपी सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और योजनाओं से जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी घातक बीमारियों पर विजय प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं हम हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने देवीपाटन मंडल के 4 जनपदों में से 3 जनपदों में मेडिकल कालेज के निर्माण का भी जिक्र किया और बहराइच को लगातार विकास के पायदान पर आगे बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों और जनपद के अधिकारियों को भी बधाई दी।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को होली की बधाई देते हुए कहा कि बहराइच में जिस तरीके से विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं, उससे निश्चित रूप से जल्द ही बहराइच प्रदेश के सबसे अग्रणी जनपदों में होगा। इससे पूर्व महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह की ओर से सीएम योगी को  महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की गई। इस समारोह में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर सहित, सभी विधायकगण, सांसद, जिले के सभी अधिकारीगण व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj