CM योगी ने 60 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 02:38 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से परिवहन निगम के बस अड्डों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मोहनलालगंज से सांसद  कौशल किशोर,परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, मुख्य सचिव आर के तिवारी और एमडी राज शेखर मौजूद रहे।

बता दें कि लखनऊ के अवध बस स्टेशन, सीतापुर के नैमिशरण, चित्रकूट, बस्ती, गोंडा और बुलंदशहर समेत 6 बस अड्डों का लोकार्पण कर कन्नौज, जालौन, मुरादाबाद, औरैया, एटा, जौनपुर और कौशाम्बी समेत 7 बस अड्डों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

CM ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम की नवीन परियोजनाओं का 60 करोड़ से अधिक का लोकार्पण और शिलान्यास कर कहा कि मै उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सभी अधिकारियों और सभी माननीय जन प्रतिनिधियों को हृदय से बधाई देता हूं। प्रदेश वासियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करने के संकल्प के साथ नवीन बस स्टेशन और आने वाले समय में कुछ और नए बस स्टेशन उपलब्ध होंगे। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मैं प्रदेशवासियों को भी हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

श्रमिकों को घर पहुंचाने में परिवहन निगम ने की मदद: CM
वहीं सीएम ने कहा की जिलों में जो बस अड्डे हैं वह बहुत अच्छी जगह बने हैं। उन बस अड्डों को बेहतर सुविधाएं मिलें, हर प्रकार की व्यवस्था हो और साफ़ सफाई हो जिससे आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम ने कुम्भ में बहुत अच्छा काम करके दिखाया है और कोरोना महामारी में भारतीय श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। मैं सभी को ह्रदय से बधाई देता हूँ।

परिवहन निगम के MD ने CM को दिया धन्यवाद
वहीं परिवहन निगम के एमडी राज शेखर ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा की आप के मार्ग दर्शन से यह संभव हो पाया है। जल्द परिवहन निगम अच्छा कर के दिखायेगा।

Edited By

Umakant yadav