CM योगी ने अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का किया उद्घाटन, कहा- अब बिना भेदभाव के हर गरीब को मुफ्त राशन

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 11:12 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अन्नपूर्णा  मॉडल दुकानों का उद्घाटन किया। प्रदेश भर में कुल 1100 दुकानों का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले बीच रास्ते राश्न गायब हो जाता था। अब बिना भेदभाव के हर गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है। सुशासन का मॉडल ही राम राज्य है। अब प्रदेश में मुफ्त राश्न, मुफ्त आवास और इलाज मिल रहा है।

योगी ने कहा कि पहले जरुरतमंदों को राशन नहीं मिलता था, 2107 से पहले धांधली होती थी। अब हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिल रहा है। ई-पास मशीनों के जरिए राशन वितरण किया जाता है। जिसके लिए राश्न भेजा जाता है, उसी को राशन  मिलता है। हर जरुरतमंद को योजना का लाभ मिल रहा है। हर जरुरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। लखनऊ से सारी मॉनिटरिंग हो रही है।

पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि पहले गरीबों को परेशान किया जाता था, योजनाओं के सेंटर दूर दूर होते थे। घोटाले होते थे। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj