अंबेडकरनगरः CM योगी ने किया जिला कारागार का उद्घाटन, कहा- चुनौती बना हुआ है महिला अपराध

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 04:36 PM (IST)

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अंबेडकरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कारागार का उद्घाटन किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व उन्हें सजा दिलाए जाने के लिए जेल आवश्यक है। यह प्रदेश की 72वीं जेल है हालांकि प्रदेश की सभी जनपदों में जेल नहीं है। बहुत से ऐसे अपराधी जेलों में आते हैं, जिनसे देश को खतरा है और अन्य अपराध करने वालो को भो जेलों में डाला जाता है। प्रदेश में हमने यह कोशिश की है कि जघन्य अपराध करने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलवाई जाए। जेल अपराध संचालित करने की जगह न बने, इसका बहुत ही ध्यान रखा जा रहा है।

योगी ने कहा कि महिला अपराध आज एक चुनौती बना हुआ है। इन अपराधों की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने के लिए आज ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। जेलों में जघन्य अपराधियों के लिए एक अलग कारागार हो और सामान्य मामलों के कैदियों के लिए एक सुधार गृह बनाया जाए, जहां पर उन्हें रोजगार भी दिया जाना चाहिए। जिससे सामान्य मामलों में बंद कैदी सुधार की तरफ जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static