सीएम योगी ने किया देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 12:04 PM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश के सबसे लंबे छह लेन सिंगल पिलर पर बनी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया है। इस मौके पर गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह, यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। इस दौरान योगी ने 1700 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान भी किया है।

बता दें कि गाजियाबाद में बने देश के इस सबसे लंबे एलिवेटेड रोड पर आज से ही वाहन चलने लगेंगे। बताया जा रहा है कि यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बनी ये एलिवेटेड रोड करीब 10.30 किमी लंबी है। इतना ही नहीं अब एलिवेटेड रोड के खुलने से चंद मिनटों में ही यूपी गेट से राजनगर पहुंचा जा सकेगा।

वहीं योगी के इस उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी जमा रही। वहीं इसके बाद योगी कविनगर में एक जमसभा को संबोधित करेंगे।

Punjab Kesari