CM योगी ने किया डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन, कहा- एक दिन में 60 मरीज होंगे लाभान्वित

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 02:21 PM (IST)

गोरखपुरः दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर निशुल्क डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों से उनका हाल चाल जाना और डॉक्टरों से भी बात की। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एनएचएम के अंतर्गत गोरखपुर के जिला अस्पताल में डायलिसिस की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। एक दिन में 60 मरीज इससे लाभान्वित हो सकते हैं। महीने में इस प्रकार से चयनित 720 मरीज इससे लाभान्वित हो पाएंगे। आज के समय में किडनी संबंधित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के सहयोग से ये व्यवस्था हर जिला अस्पताल में प्रारंभिक स्तर पर कराई जा रही है। 

उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और एससीसी के सर्वे से जो नाम छुट गए थे, उन लोगों को भी इस प्रकार की सुविधा देने का काम चल रहा है। उच्च स्तर पर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।  

Deepika Rajput