रेहड़ी पटरी वालों के लिए बने वैक्सीनेशन सेंटर का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 05:38 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम में बनाए गए  पीएम स्वनिधि के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों का कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 20 कूड़ा गाड़ियों को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  उन्होंने नवनिर्मित निगम भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर सीताराम जायसवाल डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी एसएसपी दिनेश कुमार पी नगर आयुक्त अविनाश सिंह एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह सीएमओ दिवाकर पांडे क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

बता दे कि पिछले साल लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने पैकेज देकर रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को आर्थिक मदद पहुंचाई थी. लेकिन इस बार अब तक कोई पैकेज न लागू होने से पटरी व्यवसायी परेशान थे। लेकिन अब उनकी परेशानी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन पहुंचे नगर निगम जहां उन्होंने रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के टीकाकरण का जायजा लिया और उनसे बात भी की इसके अलावा नगर निगम के 20 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Content Writer

Ramkesh