युवा उद्यमियों से सीएम योगी ने किया संवाद, कहा- विरोध करने वाले अयोध्या का भी विरोध कर रहे थे...

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 01:12 PM (IST)

लखनऊ: महाकुंभ के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सीएम योगी ने युवा उद्यमियों से संवाद के दौरान कहा कि कुछ लोगों का विरोध करना काम ही है क्योंकि उनका उ्देशय सिर्फ विरोध करना है। उन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में भीड़ का अपना अलग आनंद ,थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है मगर चलना चाहिए यही जीवन है। महाकुंभ ,अयोध्या में भीड़ तो है लेकिन उसका अलग आनंद है।

 योगी ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण है जब महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जो आज तक का विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन गया है। अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं और यह सिलसिला अगले नौ दिनों तक जारी रहेगा।

इसके अलावा युवा उद्यमियों से संवाद करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार देश की आस्था को सम्मान मिला। 500 साल का इंतजार खत्म हुआ और अब हम भगवान राम की पूजा करने के लिए अयोध्या जा सकते हैं। 2016-17 में जब राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं थी, तब अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सिर्फ 2 लाख 35 हजार थी और 2024 में ये संख्या 14 से 15 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की है।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व संख्या का उल्लेख करते हुए कहा कि 33 दिनों में लगभग 52 करोड़ श्रद्धालु पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं और इतने विशाल जनसमूह का समागम संभव नहीं है। जो लोग सनातन धर्म को कोसते हैं, उन्हें इस विराट स्वरूप का दर्शन करना चाहिए, जिससे उन्हें अपनी मानसिकता पर आत्मग्लानि होगी। उन्होने कुछ लोगों पर भारत, भारतीयता और सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन धर्म कभी भी उनके षडयंत्रों का शिकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो भी सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश करता है, उसे हमेशा हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे लोग हमेशा मुंह की खाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static