8 फरवरी से वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं CM योगी, विकास कार्यों का लेंगे जायजा

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 01:24 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी शाम करीब 6 बजे पहुंचेंगे और अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के संभावित दौरे की तैयारियों और उनके द्वारा प्रस्तवित उद्घाटन एवं शिलान्यास परियोजनाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों के साथ बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में निर्माणाधीन महामना कैंसर संस्थान और सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास के जन्म स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे तथा अलगे दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।

Anil Kapoor