पूर्व IAS के मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर CM योगी ने साधी चुप्पी

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 10:58 AM (IST)

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्‍तार और विशेष रूप से पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने संबंधी अटकलों पर शुक्रवार को कोई प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त नहीं की। मुख्‍यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर संवाददताओं से बातचीत कर रहे थे। राजनीतिक हल्‍कों में ऐसी अटकले हैं कि मंत्रिमंडल का विस्‍तार होगा और विशेष रूप से शर्मा को उप मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है, इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘ उनके (शर्मा) अनुभवों का उत्‍तर प्रदेश को लाभ मिलेगा।'' 

एक दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए शर्मा को पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री से नजदीकी के कारण भाजपा के नेताओं के बीच शर्मा को लेकर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उन्हें सरकार में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। 
 

Tamanna Bhardwaj