अमेठी में CM योगी ने किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, कहा- हमने जो कहा वो करके दिखाया

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 04:10 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी पहुंचे हैं, यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है। वहीं इस दौरान जनविश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते। हम लोगों में कोई छुपाव भी नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना कालखंड में उ.प्र. पहला राज्य था।  जिसने भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर हर श्रमिक को ₹02 लाख की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी व ₹05 लाख के स्वास्थ्य बीमा का कवर देने की व्यवस्था बनाई। भारत सरकार ने भी इस हेतु पोर्टल विकसित किया है, जिसमें हर श्रमिक को रजिस्टर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड में प्रदेश में 40 लाख कामगार और श्रमिक वापिस आए थे, लोग सोचते थे क्या करेंगे? हमने कहा यह लोग उत्तर प्रदेश के हैं और यहीं कार्य करेंगे। प्रदेश पर यह बोझ नहीं हैं, हमारे लिए यह उपलब्धि है कि वे अपने घर वापस लौट आए। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने सभी को 'घर' में ही काम दिया है। मैं संगठित और असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार आपकी उन्नति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम न सिर्फ आपके 'जीवन व जीविका' को बचाने के लिए, बल्कि आपके बच्चों के भी उज्ज्वल भविष्य हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। जनपद अमेठी में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास तथा 200 शय्या युक्त जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई के लोकार्पण किया गया है। आज मैंने लखनऊ में एक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। 15 से 18 वर्ष के बच्चों के मन में उत्साह है। वैक्सीन लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु अनेक संस्थाएं कार्य कर रही हैं। सभी बच्चों को अपनी बारी आने पर पूर्ण अनुशासित तरीके से 'टीका जीत का' लगवाना है।

 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static