'सपा ने राम मंदिर को बेकार बताया', CM योगी बोले- राम विरोधियों को सबक सिखाना है

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 05:52 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार करने अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए। इसी राम मंदिर को सपा ने बेकार बताया है। विपक्ष ने भगवान राम का अपमान किया है। भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाना है। मंदिर बनने से विपक्ष खुश नहीं है। एक तरफ राम भक्त हैं और दूसरी तरफ राम विरोधी।

'हमरी सरकार ने युवाओं को टैबलेट दिए...'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा ने युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़वाए, हमरी सरकार ने युवाओं को टैबलेट दिए हैं। इंडी गठबंधन की सरकार बनीं तो यह लोग पहले गणना कराएंगे, बाद में जनता पर वरासत टैक्स भी लगाएंगे।'' साथ ही सीएम योगी ने कहा कि भाजपा जीत की और बढ़ रही है। जनता इस बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।'' आज पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन किया है। पीएम को काशी वासियों का समर्थन है। मोदी जी ने काशी को बदल दिया है। 

गांधी परिवार पर बरसे CM योगी
वहीं, सीएम योगी ने अमेठी में जनसभा को करते हुए कहा कि एक पीएम आप ने चुना था और एक काशी ने। आपको क्या दिया? अमेठी को जिला मुख्यालय तक नहीं था। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है। आज काशी पूरी तरह बदल गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को चमका दिया है। दस साल पहले और आज की काशी पूरी तरह से बदल गई है। मुख्यमंत्री योगी ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक एक परिवार का गढ़ होने के बावजूद अमेठी विकास में पिछड़ा रहा।

ये भी पढ़ें....
रायबरेली पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट, बोले- मंदिर-मस्जिद की राजनीति का सहारा ले रही BJP
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रायबरेली में राहुल गांधी के प्रचार के लिए पहुंचे हैं। सचीन पायलट ने यहां राहुल गांधी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि रायबरेली में एकतरफा चुनाव है। यहां से राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीत कर आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पैरों तले से जमीन खिसक रही है। 4 जून को ‘इंडिया' गठबंधन के दलों को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिलेगा। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static