'PM मोदी ने बिना भेदभाव के देश का विकास किया...', गोरखपुर में CM योगी का धुआंधार प्रचार
punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 12:41 PM (IST)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार करने गोरखपुर में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में मोदी लहर है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने बिना भेदभाव के देश का विकास किया है। पीएम मोदी ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। इसी दौरान CM योगी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है।
सीएम योगी ने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार का सुर है। रामराज्य में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है। रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया है। बीजेपी हर वर्ग के साथ खड़ी है। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के लाभ दिया है। अब सीधा लाभ लाभार्थी को मिलता है। समस्याएं तमाम है और समाधान सिर्फ मोदी जी हैं।
'आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा....'
सीएम योगी ने कहा कि ''आज विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं। कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है। योगी ने कहा कि आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा। सरकार में रहते हुए आज के विपक्ष ने राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों के खिलाफ, आज देश में हो रही कार्रवाई और यूपी में माफिया के खिलाफ हो रहे एक्शन जैसे कड़े कदम उठाए होते तो संकटमोचन मंदिर और कचहरी पर आतंकी हमले नहीं होते। तब आतंकवाद पर घुटना टेकने की नीति का दुष्परिणाम रहा कि इन हमलों में हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी। सीएम ने कहा कि तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है, जहां विपक्ष ने हार मान ली है। कांग्रेस, सपा और बसपा सबने हार स्वीकार कर ली है।
ये भी पढ़ें....
- UP Rain Alert: यूपी के 52 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधी...भीषण गर्मी-लू से रहेगी राहत
यूपी में भीषण गर्मी अपना जमकर कहर बरपा रही है, लेकिन लोगों के लिए एक खुशखबरी है। आने वाले दिनों में आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना है। 13 मई तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात मिलने वाली है।