आज से लागू हुआ इमरजेंसी सेवा का नया नंबर- 112, CM योगी ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 11:33 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आपात सेवा 112 का शुभारंभ किया। इस दौरान आपराधिक वारदातों के मामले में देश में अव्वल रहने के आंकड़ों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अनुशासन की बदौलत पुलिस आम लोगों का विश्वास जीतने में सफल हुई है। उन्होंने कहा कि एकीकृत आपात सेवा 112 लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत करने मेें सहायक होगी।

सीएम ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के पुलिस बल की नई शुरुआत प्रसन्नता का विषय है। बगैर भेदभाव से सभी को सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। हालांकि जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की अभी भी काफी गुंजाइश है। डायल 112 इस दिशा में महती भूमिका अदा करेगी। डायल 112 को प्रमोट करना होगा। कुछ समय तक डायल 100 साथ चलेगा जबकि बाद में 112 ही लगातार चलेगा। डायल 112 सेवा 108, 102 मेडिकल सेवा, 1090 और सीएम हेल्पलाइन समेत सभी सेवाओं के एक साथ जुड़ने का बेहतर उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अलग-अलग काम के लिए अलग नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई तकनीक से कॉलर तक यह सेवा तुरंत पहुंचेंगी। रिस्पांस टाइम के साथ रूट चार्ट पर भी नजर रखी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस ने बेहतर पहल की है। जिनका कोई सहारा नहीं उनमें यह सेवा नया विश्वास पैदा करने में सहायक होगी। कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही यह सेवा घरेलू हिंसा पर नकेल कसने में सफल होगी।

Deepika Rajput