आंबेडकर जयंती पर CM योगी ने की ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत, लाभार्थियों को दिए मुफ्त कनेक्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 03:51 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीमराव आंबेडकर की जयंती पर ग्राम स्वराज अभियान योजना की शुरूआत की। इस दौरान सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से एससी-एसटी वर्ग के लाभार्थियों को मुफ्त कनेक्शन और 4 एलईडी बल्ब दिए।

CM ने की ग्राम स्वराज अभियान योजना की शुरूआत 
इस अभियान के तहत प्रदेश के 3387 एससी-एसटी बाहुल्य गांवों में योगी सरकार बिजली कनेक्शन, रसोई गैस, आवास, शौचालय और स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी। स्वराज योजना के तहत ऊर्जा विभाग 3387 गांवों में बीपीएल परिवारों को मुफ्त और एपीएल परिवारों को 50 रुपए प्रति महीने की 10 आसान किस्तों पर बिजली कनेक्शन देगा।

BJP लोगों के घरों में करवा रही सुविधाएं मुहैया 
कार्यक्रम में विपक्षियों पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही। इसके बाद भी घरों तक बिजली नहीं पहुंची। 36 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट नहीं थे। 14 साल तक यूपी में सपा-बसपा की सरकार थी, फिर भी दोनों सरकारों ने दलितों और पिछड़ों की चिंता नहीं की। बीजेपी लोगों के घरों में ये सुविधाएं मुहैया करवा रही है।  

Deepika Rajput