CM योगी ने जनता दरबार लगाकर सुनी 350 लोगों की फरियाद, समाधान का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 04:50 PM (IST)

गोरखपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अक्सर जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियादें सुनते हैं और उसके निस्तारण के निर्देश भी देते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाया। जहां उन्होंने 350 अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

सीएम योगी ने 350 फरियादियों की सुनी समस्या 
बता दें कि मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन यहां गोखनाथ मंदिर में परंपरागत पूर्जा-अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और 350 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और समाधान की बावत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। योगी ने यहां गुरू गोरक्षनाथ की विधिवत पूजा अर्चन की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। 

सीेएम योगी ने गौशाला में गायों को खिलाया गुड़ चना 
इसी क्रम मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे और गायों को गुड़ चना खिलाया। उसके बाद वह फरियादियों के बीच पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्यायें गंभीरता से सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। यह सिलसिला करीब साढे आठ बजे तक चला। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj