UP में रोजगार बढ़ाने के लिए CM योगी ने बनाया मास्टर प्लान, 10 लाख करोड़ निवेश लाने का रखा टारगेट

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 09:54 AM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम इस महीने पूंजी निवेश लाने के लिए 20 अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकलेगी। योगी उद्योग और कारोबार के बड़े गंतव्य लंदन, डैलेस, सैनफ्रांसिस्को, शिकागो  और न्यूयार्क का दौरा करेंगे। जानकारी मुताबिक सीएम योगी की इस यात्रा का मकसद विभिन्न देशों में जाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित करना और उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए तैयार करना है।

10 लाख करोड़ निवेश लाने का रखा टारगेट
आपको बता दें कि इसके लिए विदेशों में उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग करने के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेशकों के साथ बैठकें होंगी। सरकार की कोशिश राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। निवेश बढ़ने से नौकरी के मौके बढ़ेंगे और इससे बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी। सीएम योगी के अलावा जाने वाले मंत्री भी अलग-अलग दिन विदेशों का दौरा कर कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे और उत्तर प्रदेश में निवेश की आपार संभावनाओं के बारे में बताएंगे। बताया जा रहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राजधानी लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी तक होना है, इसके जरिए योगी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में लाने का लक्ष्य रखा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 20 मंत्री करेंगे विदेश दौरा:-

- यूपी में निवेश बढ़ाने के लिए अगले माह में विदेश में रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री।

- मंत्रिमंडल के सदस्य भी विदेश में रोड शो कर यूपी की करेंगे ब्रांडिंग।

- गुजरात चुनाव के लिए प्रचार थमते ही शुरू होगा रोड शो।

- 20 देशों में यूपी की होगी ब्रांडिंग।

- जनवरी माह में स्वदेशी निवेशकों से होगी वार्ता।

- ग्लोबल इन्वेस्टर्स के माध्यम से 10 लाख करोड़ के निवेश का रखा गया लक्ष्य।

- मुख्यमंत्री लंदन, न्यूयार्क, डैलस, शिकागो और सैन फ्रैंसिस्को जायेंगे।

- पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कनाडा और अमेरिका जायेंगे।

- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय नींदरलैंड और फ़्रांस जायेंगे।

- उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्री संजय निषाद मैक्सीको, ब्राजील और अर्जेटिना जायेंगे।

- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और मंत्री राकेश सचान जायेंगे दुबई।

- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी जर्मनी, बेल्ज़ियम व स्वीडन जायेंगे।

- मंत्री आशीष पटेल और जयवीर सिंह को जापान और दक्षिण कोरिया की मिली जिम्मेदारी।

Content Editor

Anil Kapoor