माफियाओं के खिलाफ CM योगी का एक्शन जारी, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 12:10 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही गुंडो और माफियाओं समेत तमाम गैरकानूनी काम करने वाले में खौफ का माहौल है। योगी सरकार फिर से भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है।  इसी क्रम में बाराबंकी में भी एक भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई।  जिले में नवाबगंज तहसील क्षेत्र के भुहेरा गांव में एक भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।



बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी जिले की नवाबगंज तहसील व नगर कोतवाली क्षेत्र के भुहेरा गांव का है। जहां पर भूमाफिया के द्वारा मानक विहीन प्लाटिंग कर अवैध निर्माण कराया गया था। जिसकी सूचना बाराबंकी नवाबगंज एसडीएम सुमित यादव के पास पहुंची। एसडीएम सुमित यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच राजस्व टीम की दी।  टीम ने जांच में विनियमित पाई गई। जिसके बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया। अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया मौके से फरार हो गया है। फिलहाल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज तलाश शुरु कर दी है। 

Content Writer

Ramkesh