CM योगी 2 अप्रैल को लगवा सकते हैं कोरोना की वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 02:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने अधिकारियों से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा लोगों को अभी भी कोरोना से निपटने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेस्टिंग का प्रयोग करें। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक अप्रैल से  45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। वहीं सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना का टीका 2 अप्रैल को लगवा सकते है।

बता दें कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना के दो वैक्सीन की खोज की है। जिसका टीका पहले डॉक्टरों को लगाया गया। वहीं अब रजिट्रेशन करने वाले को क्रमशा लगाया जा रहा है। फिलहाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनता से अपील की है कि लोग पूर्ण रूप से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। जिसे कोरोना महामारी से निपटा जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static