वाराणसी और चंदौली दौरे पर आज CM योगी, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 11:03 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज चंदौली (Chandauli) और वाराणसी (Varanasi) दौरे पर हैं। चंदौली में सीएम योगी (CM yogi) मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सीएम के दौरे के देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को 3 बजे चंदौली पहुचेंगे।

इस बारे में डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए अधीनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके दायित्व का निर्धारण कर दिया जाए, ताकि वह समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो सके। वहीं सीएम कार्यक्रम को देखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल मेंटेन किया जा रहा है। सीएम की सुरक्षा में करीब 1 हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। जिसमें 5 एडिशनल एसपी, एक दर्जन सीओ शामिल है। इसके अलावा पीएसी व आरएएफ की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सीएम का अपना एनएसजी व कमांडो घेरा भी मौजूद रहेगा। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj