डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश बाबा साहब का सदा आभारी रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 12:51 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 66 वां परिनिर्वाण दिवस विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पी, वंचितों, शोषितों व महिलाओं के उत्थान हेतु जीवन संघर्षशील बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न' थे। सीएम ने कहा कि बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है। यह देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में योगी सरकार के कई मंत्री और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।



सीएम ने ट्वीट कर भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पी, वंचितों, शोषितों व महिलाओं के उत्थान हेतु आजीवन संघर्षशील बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न' थे। 'अंत्योदय' को समर्पित उनका जीवन लोकतंत्र की पाठशाला है। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

 

बता दें  कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। आज उनका परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सुबह लखनऊ में बाबा साहब के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘देश को पूर्ण जनहितैषी, कल्याणकारी एवं समतामूलक संविधान देकर धन्य करने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन। उन्होंने हर मामले में बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम देश-दुनिया में जो रौशन किया है वह अनमोल है। देश उनका सदा आभारी है।"
 

Content Writer

Ramkesh